[ad_1]

IRCTC Tour Package: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) देश-विदेश के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको टूरिस्ट स्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपके लिए उत्तर भारत देवभूमि टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) से देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा घूमने का मौका मिलेगा. 8 रात और 9 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 28 अक्टूबर को पुणे से होगी. इस पैकेज में यात्री पुणे के अलावा लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.



कितने का है टूर पैकेज
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इस पैकेज के लिए किराया 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. अगर आप स्लीपर कोच में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 15,300 रुपये खर्च करने होंगे. थर्ड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 27,200 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, सेकेंड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 32,900 खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें- मात्र ₹21,500 में करें जगन्नाथपुरी से लेकर अयोध्‍या-काशी तक की सैर, IRCTC लेकर आया 11 दिन का टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08)
डेस्टिनेशन कवर- हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा
कितने दिन का होगा टूर- 8 रात और 9 दिन
रवाना होने की तारीख- 28 अक्टूबर, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट- पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा
मील प्लान- बेसिक ऑनबोर्ड एंड ऑफ बोर्ड मील

Tags: Indian Railways, Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places



[ad_2]

Source link

By Singh Anoop

Viral News is a team of highly dedicated and passionate news analyzer's we found any news around the web, analyze it and publish all the possible sides of that news to maintain the neutrality of our contents. SK Singh [Tech expert], Dr. Dwivedi[Politics], Anoop Singh[Sports & Entertainment]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *