[ad_1]

Stock Market Holiday: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के मन में यह सवाल है कि बुधवार यानी 17 अप्रैल 2024 को क्या रामनवमी (Ram Navami 2024) के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी? कल पूरे देश में भगवान राम का जन्मोत्सव यानी रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. यह हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कल शेयर बाजार में कारोबार होगा या छुट्टी (Share Market Holiday) रहेगी. NSE और BSE बुधवार यानी 17 अप्रैल 2024 को बंद रहेंगे.

17 अप्रैल को बाजार रहेंगे बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी की गई स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के मौके पर मार्केट बंद रहेंगे. इसके साथ ही इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में बुधवार को कारोबार बंद रहेगा. वहीं करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव भी बुधवार को बंद रहने वाले हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी पहले सेंशन के लिए बंद रहेगा और दूसरे सेशन यानी शाम 5 बजे से 11.30 बजे के बीच खुलेगा.

शेयर बाजार में 2024 में इन दिनों रहेगा अवकाश-

1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस 
17 जून, 2024- बकरीद 
17 जुलाई, 2024- मुहर्रम 
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस 
2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती 
1 नवंबर, 2024- दीवाली 
15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती 
25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस 

 इन राज्यों में बैंकों में भी रहेगा अवकाश-

कल रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार के अलावा कई राज्यों में बैंकों में भी छुट्टी रहने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 17 अप्रैल को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आप पहले ही अपने कार्यों को कर लें. 

ये भी पढ़ें-

Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में तेजी का दौर जारी, 84,000 रुपये के करीब पहुंचे सिल्वर के दाम

[ad_2]

Source link

By Singh Anoop

Viral News is a team of highly dedicated and passionate news analyzer's we found any news around the web, analyze it and publish all the possible sides of that news to maintain the neutrality of our contents. SK Singh [Tech expert], Dr. Dwivedi[Politics], Anoop Singh[Sports & Entertainment]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *